बजट सत्र का सातवां दिन आज, मंत्री केदार कश्यप और टंकराम देंगे सवालों का जवाब

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री समेत दो मंत्रियों के विभागों से जुड़े सवालों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विभागों से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा होगी। मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा के विभागों से जुड़े सवाल उठाए जाएंगे। आबकारी, शिक्षा, वन, राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभागों पर विस्तृत चर्चा होगी।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में प्रमुख रूप से सिकल सेल मरीजों के इलाज सुविधा को लेकर विशेष चर्चा होगी। श्रवण बाधित विद्यालय, आड़ावाल (जगदलपुर) की स्थिति पर चर्चा होगी। वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस सत्र के दौरान राज्य की नीतियों, वित्तीय स्थिति और विभिन्न विभागों की योजनाओं पर गहन मंथन किया जाएगा। सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है, क्योंकि कई जनहित से जुड़े मुद्दे चर्चा के लिए रखे गए हैं।

छत्तीगसढ़ सरकार के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को राज्य का आम बजट 2025-26 प्रस्तुत करते हुए राज्य के लोगों के उत्थान और उन्हें सीधे तौर पर रोजगार से जोड़ने के लिए 10 नए योजनाओं के शुरुआत का ऐलान किया है। सरकार ने अपने कार्यक्रम में जिन नए योजनाओं को शामिल किया है उनमें मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मुख्यमंत्री बाय पास एवं रिंग रोड निर्माण योजना, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना, मुख्यमंत्री गवर्नेस फेलोशप, सियान केयर योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, अटल सिचाई योजना, एसएसआईपी (छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति) का क्रियान्वयन और राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना शामिल है।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *