पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर द्वारा झूलेलाल मंगलम मे मुख्य अतिथि विधायक गण माननीय श्री अमर अग्रवाल जी

श्री धरमलाल कौशिक जी, श्री धरमजीत सिंह जी, श्री सुशांत शुक्ला जी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी, बिलासपुर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री धनराज आहूजा जी, झूलेलाल मंगलम समिति के अध्यक्ष श्री हरीश भागवानी जी, संरक्षण गण श्री अर्जुन तिर्थानी जी, श्री डी. डी. आहूजा जी व बिलासपुर सिंधी समाज़ के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को निशुल्क कृत्रिम अंग हाथ पैर वितरित किए गए

प्रथम प्रयास जुलाई मे कुछ लोगों का निशुल्क ऑपरेशन, दूसरे प्रयास मे दिव्यांग जनों के कृत्रिम अंगों की नाप ली गई और आज तीसरे चरण में आज 32 दिव्यांग जनों को निशुल्क कृत्रिम अंग हाथ पैर वितरित किए गए

सिंधी समाज़ द्वारा किए गये जनसेवा की शहर मे बहुत सराहना की जा रही है

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *