वित्त मंत्री कल्याण कॉलेज भिलाई के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में हुए शामिल
दुर्ग (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 मार्च को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह में सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए। वित्त मंत्री चौधरी और सांसद बघेल ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। वित्त मंत्री चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बीएससी की पढ़ाई कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर से किया है।
उन्होंने इस कॉलेज से जुड़ी हुई अपनी पुरानी यादों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। उन्होंने कहा यह मेरा भावनात्मक पल है। विपरीत परिस्थितियों में भी मैंने कड़ी मेहनत करते हुए आईएएस की तैयारी की। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। इस बात को हमेशा ध्यान रखकर अपने कैरियर के लिए योजना बनाए। गिनती की पढ़ाई कोई काम नही आती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी मेहनत से और सीखने की क्षमता से बड़ा बनने के लिए प्रोत्साहित किया।