स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही: दोकड़ा का चिकित्सा अधिकारी निलंबित

जशपुर । कलेक्टर रोहित व्यास ने शनिवार को कांसाबेल विकास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकडा़ का आकस्मिक निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार भगत को अनुपस्थिति पाए जाने और स्वास्थ्य केंद्र में लोगों स्वास्थ्य सुविधाएं में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर केन्द्र में उपस्थित होने के लिए कहा है। लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

कलेक्टर ने दोकडा़ के सरपंच बलराम भगत और गांव वालों को श्रम दान करने अपने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुन्दर और सुघ्घर बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आपके गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन को साफ सुथरा रखना आपकी जिम्मेदारी है।

 

 

 

कलेक्टर ने सभी गांव वालों को आगामी शनिवार तक स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को श्रमदान करके साफ सुथरा करने के लिए कहा है।

 

कलेक्टर ने परिसर के सेप्टिक टैंक में ढक्कन लगवाने के निर्देश दिए हैं। परिसर में पेड़ पौधे लगाने के लिए कहा है। स्वास्थ्य केंद्र के बेसीन में पानी की समस्या का सामाधान करने के निर्देश दिए हैं। और मरीजों के लिए पर्याप्त दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में घर पर प्रसव न होने पाए इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने मेडिकल अधिकारी को अपने क्षेत्र के तीन स्वास्थ्य केंद्र बगिया,बटाईकेला और दोकडा़ क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गांव वालों की मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दोकडा़ में पोस्टमार्टम करने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। या आस पास चिकित्सकों को तत्काल सूचना देकर व्यवस्था बनाने के लिए कहा है।

 

 

 

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा के अंदर और बाहर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।

 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में कोई शराब सेवन करके हंगामा करेगा या शासकीय कार्य में बांधा डालेगा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कितने प्रकार का मरीजों का टेस्ट किया जा रहा है। और कितने प्रकार का नहीं किया जा रहा है। टेस्ट मशीनों के साथ अन्य उपकरणों के चालू हालत की जानकारी मांगी है। उन्होंने मरीजों के लिए सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मरीजों को मेन्यू चार्ट के अनुसार भोजन देने के लिए कहा है। और मेन्यू का चार्ट लगाने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोगशाला, महिला और पुरुष वार्ड , दवा वितरण कक्ष ,शौचालय, सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में चौकीदार रखने और एक फार्मासिस्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

 

कलेक्टर ने सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा है।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *