कोरकोमा के जंगल में दिखे लोनर हाथी,फसलों को किए नुकसान,तीन ग्रामीण घायल

कोरबा,15 मई 2025 – वनमंडल कोरबा के कोरकोमा जंगल में विचरण कर रहा लोनर हाथी बीती रात लुदुखेत और चचिया के जंगलों से गुजरते हुए जिल्गा क्षेत्र में पहुँच गया। जिल्गा पहुँचने से पहले इस हाथी ने चचिया में उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों की धान की फसल को रौंद दिया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

हाथी के जिल्गा क्षेत्र में पहुँचने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है। संबंधित अमला हाथी की निगरानी में जुटा है और जिल्गा सहित आसपास के गाँवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर रहा है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि लोनर हाथी क्षेत्र में सक्रिय है, इसलिए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल की ओर न जाएँ और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

ज्ञात हो कि बीते दिन कोरकोमा जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए कुछ ग्रामीणों का लोनर हाथी से सामना हो गया था। हाथी ने उन पर हमला करने की कोशिश की, जिससे घबराए ग्रामीण भागने लगे।
इस दौरान गिरने से तीन लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम लगातार हाथी की ट्रैकिंग में जुटी हुई है।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *