लफरी और बांक का पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास

सूरजपुर। कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे एवं डीएफओ पंकज कमल ने विगत दिवस जिले में पर्यटन की संभावनाओं को मूर्त रूप देने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ओडगी विकासखंड के लफरी और बांक क्षेत्र का दौरा भी किया। वहां पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर व्यास ने वहां सभी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पर्यटन विकास की दृष्टि से बांक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सहित सुरक्षा इत्यादि सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने लफरी क्षेत्र में भी पर्यटन की दृष्टि से हट पैगोडा बनवाने, पर्यटकों के लिए खाद्य पदार्थों/कैंटीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सफाई की व्यवस्था करने, वाहन स्टैंड विकसित करने, सुरक्षा की दृष्टि से चेतावनी बोर्ड एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान एसडीएम ओडगी सागर सिंह, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *