Korba Breaking:भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

कोरबा, (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। अंबिकापुर-बिलासपुर NH 130 पर कटघोरा मार्ग सुतर्रा रापाखरा पुल के पास भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए.

स्थानीय लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी. डायल 112 मौके पर पहुंचकर दोनों मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. पुलिस आसपास व सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश कर रही. बताया जा रहा कि दोनों मृतक ग्राम छिंदपुर के रहने वाले हैं.

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *