तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से ड्राइवर की मौत

रायगढ़ (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इंजन के नीचे दबने से ड्राइवर की मौत हो गई। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक जोबरो का रहने वाला हेमसिंह राठिया (37) मंगलवार की दोपहर में झिंकाबहाल गया था।

वहां से खाली ट्रैक्टर लेकर धान धुलाई करने के लिए खुरुसलेंगा की तरफ जा रहा था। वह जब समकेरा और रायपारा के पहुंचा, तो मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वह ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गया और मौके ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास रहने वाले ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

मामले की सूचना तमनार पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे से शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से मृतक खुरुसलेंगा अपने ससुराल में रह रहा था। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *