कोरबा.(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने वार्ड के महंत मोहल्ला में विद्युतीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि मोहल्ले वासियों की लंबे समय से मांग थी कि बिजली कनेक्शन के लिए खंभो का विस्तार हो, ताकि लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके। कांग्रेस शासन काल में कई बार नगर निगम और बिजली वितरण विभाग को पत्र लिखकर मांग किया गया था, लेकिन हर बार फंड की कमी की बात कहकर रोक दिया जाता था। विष्णु देव सरकार और श्री लखन लाल देवांगन के विधायक और फिर मंत्री बनने के बाद किसी भी कार्य के लिए फंड की कमी नहीं हो रही है। तत्काल कार्य प्रारंभ किया जा रहे हैं। इस अवसर पर आशीष,सुनीता राव,कपूर चंद पटेल,बबली मरकाम,
अजय मानिकपुरि, चेतन साहू, कृष्णा,
,राम कुमारी दीवान, रवि पोर्ते, पावर दास मंहत,शंकर दासमंहत, दीनू यादव,जयकरण सिंह मरकाम, उत्तम दास मंहत समेत वार्ड वासी उपस्थित रहे।