दंतेवाड़ा के मंदिर परिसर में राज्योत्सव का रंगारंग शुभारंभ

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस, राज्योत्सव का शुभारंभ के क्षेत्र विधायक चैतराम अटामी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अटामी ने कार्यक्रम स्थल मेढ़का डोबर माँ दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण में मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर इसकी परंपरागत शुरुआत किया।

अटामी ने इस मौके पर कहा कि हम सभी जानते है कि आज के ही दिन इस हमारे छत्तीसगढ़ को राज्य का स्वरूप देना तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की ही देन है। आज हम छत्तीसगढ़ में गौरव के साथ कहे सकते है कि हमारा राज्य छत्तीसगढ़ है। जिस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में विकास की नई परंपराओं की शुरूआत और उनका सफल क्रियान्वयन हुआ है, उसी तरह दंतेवाड़ा जिला भी विकास की राह पर सतत अग्रसर है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में हो रही उत्तरोत्तर प्रगति के विषय में जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार राज्य बनने के उपरांत छत्तीसगढ़ में मजबूती आ रही है उसी प्रकार इसकी झलक दंतेवाड़ा जैसे दूरस्थ जिलों में भी दिखाई देने लगी है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थितों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान आयोजन में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा स्वागत प्रतिवेदन में जिलेवासियों को राज्योत्सव की बधाई देते हुए कहा गया कि 01 नवंबर सन 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य के रूप में अस्तित्व में आया और ये प्रक्रिया छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विशेष रूप अहम रही है। और छत्तीसगढ़ ऐतिहासिकता के साथ विकसित हुआ है। यहां के महान विभूतियों ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए अथक संघर्ष किया। जिसका सुखद परिणाम सभी के समक्ष है। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य का विशेष महत्व है और यहां परंपरा, संस्कृति की अलग पहचान है। इस राज्य की अस्मिता परंपरा, संस्कृति को एक नई पहचान के  साथ हमें आगे बढ़ाना है।

आयोजन स्थल में विभिन्न विभागों जैसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास जिला पंचायत, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, समाज कल्याण, जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति विभाग, मछली पालन, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, श्रम विभाग तथा पशुपालन विभाग द्वारा अपने अपने  विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए है। इसके अलावा कार्यक्रम के द्वितीय सत्र संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा स्टॉलों का अवलोकन करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा और शालेय छात्र छात्राओं एवं लोकनृतक दलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। आज राज्योत्सव 2024 के शुभारंभ के अवसर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अधिकारीगण, स्कूली बच्चें, नागरिक मौजूद थे।

 

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *