एमजीएम विद्यालय बालको में हुआ बाल दिवस का आयोजन

 

 

एमजीएम विद्यालय बालको में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय प्रार्थना से किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य फॉदर जोसेफ सनी जॉन द्वारा देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

फॉदर ने अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शिक्षित व संस्कारी बनने की बात कही।

 

तत्पश्चात अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा किया गया जिसमें शिक्षक वाई के तिवारी द्वारा स्वरचित कविता सुनाया गया व शिक्षिका श्वेता शर्मा द्वारा मोटिवेशनल गीत गया गया ,जिसे बच्चों ने खूब सराहा।

विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा ।

 

इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता वह अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई ।

 

इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें बच्चों को साइबर क्राइम, बेड- टच गुड- टच, बाल अपराध, शिक्षा का अधिकार, मोटर व्हीकल एक्ट पर विस्तार से जानकारी दी गई ।जिसमें बचाव पक्ष अधिवक्ता मान सिह यादव, सहायक मीनू त्रिवेदी, हारून सईद, रश्मि पासवान एवं विधिक स्वयं सेवक रमाकांत दुबे, उपेंद्र राठौर उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम के समापन में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *