उत्तर बस्तर कांकेर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। बाल दिवस के अवसर पर कांकेर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विशेष विद्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और उन्हें चॉकलेट व फल वितरित किया। प्रधान जिला न्यायाधीश ने उपस्थित बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं हमें बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं उनके विकास के लिए आवश्यक अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि बच्चे का बेहतर ढंग से मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके और वे बड़े होकर देश के प्रगति व समृद्धि में अपना योगदान दे सके।
उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी कठिनाइयों को समझने का प्रयास किया तथा बच्चों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को हल करने के लिए शासन और प्रशासन पूरी तरह से समर्पित हैं। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने यह भी बताया कि समाज में समावेशी वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, ताकि समाज के सभी वर्गों को समान अवसर मिल सके। इस अवसर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भास्कर मिश्र, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती क्षमा शर्मा, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्य विशेष विद्यालय के अधीक्षक एम. के. दीवान आदि उपस्थित थे।