आश्रम शाला बिंझरा में बसंत पंचमी का हर्षोल्लास से मनाया गया उत्सव

सच्चिदानंद तिवारी,कटघोर( ।आश्रम शाला बिंझरा, संकुल बिंझरा, विकासखण्ड पोंड़ी उपरोड़ा में बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस का उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में शिक्षकों, छात्रों, पालकों व ग्रामीणों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान पाठक श्री मनराकस सिंह कँवर व संचालन शिक्षिका श्रीमती रसीदा बानों द्वारा किया गया। एस एम सी सदस्य श्री कीर्तन दास जी ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि जहाँ भी ज्ञान की बातें मिलें, उन्हें ग्रहण करना चाहिए और ऐसे सभी उत्सव जो हमें हमारे संस्कृति से जोड़ते हैं, सहर्ष व्यापक रूप से मनाना चाहिए।

इस अवसर पर बच्चों को फल और मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफ, पालकगण, स्व सहायता समूह की महिलाएँ व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *