कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबकर महिला की मौत

रायगढ़,, जिले के तमनार थाना क्षेत्र से आज सुबह एक दुखद घटना सामने आई है। कच्चा मकान ढहने से एक महिला की दब कर मौत हो गई है। मामला ग्राम पंचायत कसडोल के आश्रित ग्राम कोदईडिपा का है। सूचना पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 5 बजे महिला घर पर खाना बना रही थी,तभी अचानक मिट्टी के घर का दीवार एकाएक ढहने ल

। मृतिका कुछ समझ पाती उससे पहले वह मलबे में दब गई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतिका का नाम गुरुवारी धनवार पति सुखलाल धनवार उम्र करीबन 44 वर्ष बताया जा रहा है। मामले की जानकारी तमनार पुलिस को दी गई है, फिलहाल पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की तस्दीक में जुटी है।

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *