हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत

कोरबा । कोरबा जिले में हाथी का उत्पात जारी है. पाली वन मंडल के धारपखना-घुईचुआ सर्किल क्षेत्र में हाथी के हमले  से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. यह घटना रात के समय हुई जब हाथी अचानक सड़क पर आ गया और ग्रामीण पर हमला कर दिया. घटना से ग्रामीणों में दहशत है. जानकारी के अनुसार, हाथी पहले कोरबा के जंगलों में सक्रिय था, जहां उसने तीन लोगों की जान ली थी।

इसके बाद हाथी जांजगीर के पंतोरा जंगल में डेरा डालने के बाद बिलासपुर जंगल से कोरबा पाली क्षेत्र में पहुंचा. बुधवार रात को धारपखना घुईचुआ सर्किल में 60 वर्षीय मेवा राम धनवार के घर के सामने अचानक हाथी सड़क पर आ गया। जिसके बाद हाथी ने अपने सूंड से उठाकर उसे पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद कटघोरा वन मंडल के डीएफओ कुमार निशांत ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा।  उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है और गांववासियों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है. हाथी के बारे में पता चला है कि वह बिंझरा की दिशा में बढ़ रहा है।

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *