बीजेपी नेता जिला महामंत्री दीपक जायसवाल पीएम आवास शहरी 2.0 के शिविर में हुए शामिल।

 

योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हितग्राहियों से की लाभ अपील।

 

दीपका में प्रधानमंत्री आवास – शहरी 2.0 का नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा शिविर का आयोजन दीपका बस्ती में आयोजित किया गया। शिविर में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री बीजेपी नेता दीपक जायसवाल सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास 2.0 का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कई हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर गरीबों के लिए पक्का मकान दे रही है। 14 नवंबर से प्रधानमंत्री आवास का सर्वेक्षण प्रारंभ हो गया है। शीघ्र ही आशियाने बनाने का सपना पूरा होगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास को रोक कर रखा था। पूरे प्रदेश में इसका जमकर विरोध हुआ था। छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में 16 लाख आवास प्रदेश की विष्णु देव सरकार बनाने जा रही है जिसके तहत सर्वेक्षण अभियान के तहत शिविर के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं जल्द ही हर गरीबों के लिए अपना स्वयं का पक्का मकान का सपना पूरा होगा। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की विष्णु देव सरकार अनेको जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है इसका अधिक से अधिक आप सभी लाभ लें पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या योजना, हर घर नल जल योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मन निधि जैसे योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका सत प्रतिशत लाभ सभी को मिल रहा है। इस अवसर पर पार्षद रामकुमार कंवर, पार्षद राकेश सिंह, सहित पालिका के सरसीत सोनी सुनीता पांडे अर्जुन सिंह आराधना भारिया हेमंत देवांगन शिविर में उपस्थित थे।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *