दिनांक 12 नवंबर 2024 को कोरबा जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय, पंप हाउस की 12वीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्रा पर विद्यालय जाते समय दो नकाबपोश युवकों द्वारा धारदार ब्लेड से उसके हाथ एवं चेहरे पर हमला किया गया। इस घटना से न केवल छात्रा और उसके परिवारजन बल्कि समस्त छात्राएँ एवं उनके परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।
इस घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल की ओर से यह प्रार्थना की जाती है कि इस मामले में शीघ्रता से जांच की जाए एवं दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। ऐसी कार्यवाही से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा और महिलाओं तथा बालिकाओं में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी।
अतः पुलिस प्रसाशन से निवेदन है कि उपरोक्त घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं। इससे कोरबा जिले की बालिकाओं एवं महिलाओं में सुरक्षा का भाव जागृत होगा, एवं समाज में कानून-व्यवस्था का सम्मान बढ़ेगा।