विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर लगी दर्शकों की भीड़

जांजगीर-चांपा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हाई स्कूल मैदान जांजगीर में विभिन्न विभिन्न विभागों द्वारा शासन की उपब्धियों, योजनाओं और विकास कार्याे के स्टॉल लगाया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत सहित अतिथियों, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे और आमजन ने उत्साहपूर्वक अवलोकन किया। मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी की प्रशंसा की।

सभी विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉल पर विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार हेतु बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शको को दी गई। जिससे नागरिकों को इन योजनाओं से जोड़ा जा सके एवं उन्हें इसका लाभ पहुंचाया जा सके। हाई स्कूल मैदान परिसर में जिला पंचायत, जनसंपर्क विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, पशुधन विकास विभाग, मछली पालन विभाग, स्वास्थ्य स्कूल शिक्षा विभाग, क्रेडा विभाग, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा शासन की उपब्धियों, योजनाओं और विकास कार्याे स्टॉल लगाकर जानकारी प्रदान की गई।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *