जाति प्रमाण पत्र के चक्कर काटने पड़ते थे, किंतु अब आसानी से बच्चों को जाति प्रमाण पत्र मिल रहा है : लक्ष्मी तेलम

बीजापुर । कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश पर नवजात शिशु को जन्म के बाद जाति प्रमाण पत्र के साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज निर्धारित समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके लाभार्थियों में उत्साह का माहौल है।

कलेक्टर के निर्देश पर जन्म के बाद तत्काल जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय करने के साथ ही आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड में नाम प्रविष्टि एवं पिता के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा आपसी समन्वय से यह महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रदाय किया जा रहा है।

बीजापुर विकासखण्ड के पटवारी हल्का क्रमांक 11 ग्राम तुमनार के नवजात शिशु मनोहर तेलम, आलोक तेलम एवं एनोश तेलम को इस योजना के तहत जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया बच्चों के माता-पिता यह प्रमाण पत्र पाकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

तुमनार निवासी रमेश तेलम के नवजात शिशु आलोक तेलम को जन्म के एक माह बाद जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने पर उसकी दादी लक्ष्मी तेलम एवं उसकी मां बहुत खुश हैं, लक्ष्मी तेलम बताती है कि पहले बाकि बच्चों की जाति प्रमाण पत्र बनाने आफिस के कई चक्कर काटने पड़े तब जाकर बहुत ही कठिनाई से जाति प्रमाण पत्र बना लेकिन जिला प्रशासन के पहल से एक महीने में ही बिना किसी दौड़ धूप के स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया। इसी तरह आधार पंजीयन भी हुआ है, शासन की यह महत्वपूर्ण योजना हम जैसे ग्रामीणों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

ग्राम तुमनार मे ही ललित तेलम के नवजात शिशु मनोहर तेलम को स्थाई जाति एवं जन्म प्रमाण पत्र मिलने पर उसकी मां बिमला तेलम ने बताया कि शासन की यह योजना बहुत ही अच्छा है हमको बिना मेहनत करे हमारे बच्चों को प्रमाण पत्र अब आसानी से मिल रहा है जिसके लिए बिमला तेलम ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *