कृष्ण जन्माष्टमी पर कवर्धा वनमंडल के कृष्ण कुंज में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

कवर्धा । कृष्ण जन्माष्टी पर 26 अगस्त को कवर्धा वनमंडल के कृष्ण कुंज में विविध आयोजन हुए। कृष्ण कुंज कवर्धा व लक्ष्मी नारायण मंदिर में 24 घंटे रामधुनि का आयोजन किया गया। इसके बाद रात्रि 12 बजे जन्म उत्सव मनाया गया। कृष्ण कुंज लोहारा में इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। इस दौरान बच्चों ने यहां कचनार के पौधे लगाए। पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र में स्थापित कृष्ण कुंज में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर दही हांडी फोड़ कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में आप-पास के आमजन, बच्चे, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कवर्धा वनमंडल अंतर्गत विभिन्न परिक्षेत्रों में जैसे कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया, सहसपुर लोहारा में कृष्ण कुंज स्थापित कर सभी कृष्ण कुंज में मिश्रित प्रजाति पौधा रोपण किया गया है जिसकी वर्तमान में 10-15 फिट ऊंचाई की हो गयी है और पूर्णतः स्वस्थ्य अवस्था में है। जनसहभागिता से वन विभाग द्वारा नगरों में स्थापित इन कृष्ण कुंज की आभा देखते ही बनती है। यहां पर आस-पास के बच्चों, बुजुर्गों व आमजनों ने कृष्ण जन्माष्टी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रकृति की सुंदरता का आनंद लिया।

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *