जिले में उत्साह पूर्वक किया जा रहा हर घर तिरंगा का आयोजन

धमतरी । जिले में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मातृभूमि के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का सुनहरा अवसर हम सबको मिला हुआ है, अपने गौरवमयी इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विभिन्न आंदोलनों की जानकारी युवा पीढ़ी को हो, दृष्टिगत रखते हुए 77 वें स्वाधीनता पर्व को पूरा देश धूमधाम से मनाने जा रहा है।

इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ’’हर घर तिरंगा’’  कार्यक्रमों को भव्यता के साथ संपन्न कराने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है।

तथा दी गई दायित्वों को पूरी तन्मयता एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन करने सुनिश्चित भी किया गया है। आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणजनों को अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता निभाने तथा हर घर तिरंगा फहराने अपील की गई है।

आगे उन्होंने यह भी कहा कि ’’हर घर तिरंगा’’ के अन्तर्गत समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, जनपद पंचायत के अंतर्गत समस्त घरों, सरकारी राशन की दुकानों में तिरंगा फहराकर कार्यक्रम को उत्सवी माहौल बना रहे हैं।

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *