कोरबा – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशभर में आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बकसाही में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी गई। बकसाही कलस्टर में 09 ग्राम पंचायतो से प्राप्त कुल आवेदन 1968 में 1968 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह द्वारा सुशासन तिहार के महत्व को बताते हुये इसका लाभ लेने की अपील जनता से की गई एवं दिये गये आवेदनो का निराकरण सुनकर अमल करने की बात कही गई। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण कर जनता को लाभ दिलाने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के हाथों ग्राम पंचायत चेपा, तालापार, हरनमुडी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टी. बी. मुक्त पंचायतों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। जिला खेल एवं कल्याण विभाग द्वारा शा.उ.मा.शाला बकसाही को खेल सामाग्री का वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 11 हितग्राहियो को वन अधिकार पत्र एवं पर्ची का वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा 01 श्रमकार्ड का वितरण किया गया । सहकारिता विभाग द्वारा 06 किसानो को एटीएम कार्ड और 02 किसान को क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया।
समाधान शिविर में विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम, जिला पंचायत कोरबा सदस्य श्रीमती माया रूपेश कंवर, जनपद सदस्य श्रीमती उमा गुलाब टेकाम, सत्यनारायण पैकरा, श्रीमती मधुलता कुलदीप मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत दमिया विनोद खुरसेंगा, सरईपाली संतोष मेश्राम, डोंगानाला सीताराम नेटी, खैराडूबान श्रीमती प्रीति अगरिया, हरनमुडी श्रीमती मथुरा नानू जगत, चेपा रामकुमार, तालापार श्रीमती रमा श्याम, मुनगाडीह श्रीमती प्रमिला कोराम, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली श्रीमती सीमा पात्रे, खंड स्तरीय विभागो के विभाग प्रमुख सहित अधिकारी / कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन की उपस्थिति रही।